उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला ग्रहको के लिए फ्री सिलिंडर की घोषणा कर दी गई है:

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उज्ज्वला ग्रहको के लिए फ्री सिलिंडर की घोषणा कर दी गई है:
1. इसमें सिर्फ जो ग्राहक CTC है और ekyc हो चुकी है, सिर्फ उन्हीं ग्रहको को सब्सिडी के तौर पर सिलिंडर का पूरा मूल्य देने का फैसला लिया गया है।
2. ग्राहक को पहले पूरा पैसा देकर सिलिंडर लेना होगा और फिर रक हफ्ते के भीतर सब्सिडी के तौर पर पैसा उसके खाते में जाएगा।

जिनका ई केवाईसी हुआ होगा उन्हें ही सब्सिडी दिया जाएगा

जिनका  केवाईसी अंगुठा लगा कर नहीं किया गया हो वह कृपया गैस एजेंसी जाकर अंगुठा लगाकर पुर्ण करें अन्यथा आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी एजेंसी जाते वक्त अपना आधार, गैस पासबुक, मोबाइल अवश्य साथ लेकर  जाएं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!