रावण के नाभि में भगवान राम के अग्निबाण लगते हीं धू धू कर जला रावण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा “जन जन के आदर्श हैं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ” –

 संवाददाता उपेन्द्र कुमार तिवारी – दुद्धी सोनभद्र

 तहसील अंतर्गत रामलीला खेल मैदान दुद्धी पर सैकड़ो वर्षों की सनातन परंपरा का परिचायक असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का महापर्व में हजारों की संख्या में एकत्रित मेले के मुख्य अतिथि बतौर स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा कों मुख्य अतिथि बनाया गया l मुख्य अतिथि भगवान राम की साक्षी में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का आचरण जन-जन के लिए अनुकरणीय बंदिनी एवं पूजनीय है l भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के हिंदू हृदय सम्राट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के भागीरथी प्रयास से विश्व का सर्वाधिक प्रसिद्ध अयोध्या में भव्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का मन्दिर बनकर जनता को समर्पित 2024 में होने जा रहा है l ऐसे में विजयदशमी का पावन पर्व हम सभी को सनातन महान परम्परा कों राम राज्य के रूप में पुनः स्थापित उत्तर प्रदेश में होने जा रहा हैं l नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा धर्मपत्नी को माता सीता से मर्यादा की सीख लेनी चाहिए, पिता के आदेश वचन पालन का शिक्षा भगवान राम के चरित्र से लेना चाहिए, भरत जैसा भाई घर घर में हो, विजयादशमी के पावन पर्व पर उपस्थित सभी जनमानस का 2024 में अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का दर्शन फिर जीवन कृतार्थ करने का नगर अध्यक्ष नें आह्वान किया l रामलीला नाट्य मंडली द्वारा राम रावण का युद्ध उपरांत रावण के नाभि में अग्निबाण लगते ही पृथ्वी पर गिर पड़ा रावण l रावण के प्रेरक संवाद से अभिभूत हुए लक्षण दुश्मन के समक्ष शस्त्र रखने में सावधानी, साक्षात् नारायण के नाम से रावण कुल के युद्ध में मृत सभी को मोक्ष की प्राप्ति का भगवान राम का नाम लेते ही मार्ग प्रशस्त मोक्ष का हुआ l नल,नील, हनुमान रिच भालू आदि बांदरी सेना नें भगवान राम के साथ युद्ध में लिया पर चढ़कर हिस्सा l रावण के पुतला दहन के वक्त जमकर हुई आतिशबाजी l मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व विधायक हरिराम चेरो,डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह रविंद्र कुमार जायसवाल, नगर संघचालक अमरनाथ,पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत दुद्धी राजकुमार अग्रहरि,रामलीला कमेटी के संरक्षक देवनारायण जायसवाल, भोलानाथ आढ़ती, नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह,भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडेय, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, मंडल महामंत्री मनीष कुमार जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, मंडल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, अनुराग त्रिपाठी,डॉ गौरव सिंह, कोषाध्यक्ष रामलीला कमेटी संदीप कुमार गुप्ता, पंकज कुमार जायसवाल,जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रहरि, महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सहित रामलीला नाट्य मंडली के मैनेजर कमलेश कमल, प्रबंधक बाल गोविंद मिश्रा,नित्यानंद मिश्रा, नीरज कुमार अग्रहरी,कृष्ण कुमार अग्रहरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मंच पर उपस्थित रहे l संचालन रामलीला कमेटी महामंत्री कमल कुमार कानू द्वारा किया गया l मेले में शिव तांडव, राधा कृष्ण का नटखट नृत्य मनोहारी प्रस्तुत किया गया l कई हजार की मेले की भीड़ में जय श्री राम के नारों से गूंज उठा रामलीला खेल मैदान दुद्धी l एक दूसरे को गलें मिलकर पावन पर्व की लोगों ने दी बधाई l घरों में रात भर चले दावतों के दौर खुशियों की छाई रही घरों में रंगत l

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!