शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी।


विंढमगंज थाना क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन यानि की नवमी पर क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ दिखा । अलग अलग स्थानों पर पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं, घरों में कन्न्याओं को भोज कराकर श्रद्धालुगण उनका आशीरव॑द ले रहे थे। विंढमगंज में स्थापित काली मंदिर, राममंदिर, शिव मन्दिर सहित तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही । मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रात्रि 8 बजे से बढ़ती ही जा रही थी।आरती के बाद भंडारे में श्रद्धालुओं की तांता लगी रही वहीं मंदिरों के अलावा अन्य जगहों में देवी पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।


पुरूष और महिला श्रद्धुलुओं की अलग अलग लाइन बनायी गई थी तांकि कोई भी भक्त मां के दर्शन किए बिना न जा सकें। हर तरफ भक्ति का माहोल था !