धूमा शौचालय घोटाला में पुलिस महीने भर से प्रधान की गिरफ्तारी के लिए डाल रही दबिश ,आज हुई गिरफ्तारी

 

धूमा शौचालय घोटाला में पुलिस महीने भर से प्रधान की गिरफ्तारी के लिए डाल रही दबिश ,आज हुई गिरफ्तारी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

दुद्धी| धूमा ग्राम पंचायत में शौचालय घोटाले में आरोपी प्रधान रामप्रसाद यादव को गिरफ्तारी के लिए विंढमगंज पुलिस लगातार दबिश डाल रही थी लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं लग रहा था आज विंढमगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर पर उपनिरीक्षक अफरोज आलम मय हमराह हेड कांस्टेबल अजीत राय, कांस्टेबल अजीत पाल ने अभियुक्त राम प्रसाद यादव को पंजीकृत मु०अ०सं०70/75 धारा 409 भादवि व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अन्य धारा के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।वही विंढमगंज थाना प्रभारी श्यामबिहारी ने बताया कि शौचालय घोटाला प्रकरण में पुलिस लगातार ग्राम प्रधान के घर दबिश डाल रही थी लेकिन वह पकड़ा नही जा रहा था मुखबिरों के सुचना पर पकड़ा गया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!