रेघड़ा शिव मन्दिर के नई समिति का हुआ गठन
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज।थाना क्षेत्र अंतर्गत घिवही स्थित रेघड़ा शिव मंदिर समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया।नई समिति में सर्वसम्मति से निवास सिंह को अध्यक्ष बनाया गया।समिति के संरक्षक के रूप में कृपाशंकर एडवोकेट (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि)नामित किए गए हैं। समिति का उपाध्यक्ष चन्दन यादव,उदय यादव तथा कमलेश शर्मा चुने गए।अरुण कुशवाहा तथा जितेन्द्र भारती को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।समिति के सचिव के रूप में आनन्द यादव तथा सन्दीप कुमार चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रामनारायण शर्मा,राम बृक्ष यादव,रामकेवल कुशवाहा,दिनेश यादव,उमाशंकर शर्मा शामिल किए गए है।समिति का विधिक सलाहकार राजेन्द्र प्रसाद गोड़ को चुना गया।
इसके पूर्व गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।