अलर्ट विंढमगंज -घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट का डायवर्जन, बढ़ेगी परेशानी, ऊंची गाड़ियों को कोन मोड़ से कचनरवा,कोन होते हुए  तेलगुडवा जाना होगा।

अलर्ट विंढमगंज -घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट का डायवर्जन, बढ़ेगी परेशानी, ऊंची गाड़ियों को कोन मोड़ से कचनरवा,कोन होते हुए  तेलगुडवा जाना होगा।

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विन्ढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग एन एच 75 ई/39 पर स्थित घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 50 पर जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेशानुसार दुद्धी तहसीलदार द्वारा दिए गए आदेश में उत्तर प्रदेश व झारखंड से गाड़ियों का आना जाना होता है घिवही रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 50 बंद करने से अंडरपास में ही गाड़ियों का आवागमन संभव है परंतु अंडरपास की ऊंचाई कम होने के करण ऊंची गाड़ियों का आवागमन किसी अन्य संपर्क मार्ग से संभव है उक्त आवागमन को सुचारू रूप से जारी करने हेतु डायवर्जन वाले स्थान पर बैरियर लगाना आवश्यक है जिससे ऊंची गाड़ी उसी निर्धारित मार्ग से जा सके भारी वाहन विन्ढमगंज से कोन मोड़ से दाएं ओर मुड़कर तेलगुडवा के तरफ जाएगी तथा झारखंड की ओर जाने वाली भारी वाहन सीधे तेलगुड़वा होते हुए कोन मोड़ से बाय मुडकर झारखंड की ओर जाएंगी जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलु रहेगा।
इसके एप्रोच निर्माण का कार्य हेतु आई0आर0गेट को बंद करने एवं यातायात डायवर्जन एल0 सी0 गेट पर स्थित अंडरपास से एवं भारी वाहनों को प्रस्तावित डायवर्सन मार्ग झारखंड की और से आने वाली भारी वाहन विन्ढमगंज कोन मोड़ से दाई और मुड़कर तेलगुडवा की तरफ जाएगी। उपयुक्त जनहित में आवागमन हेतु किया जाना आवश्यक है । यातायात डायवर्सन की स्थिति में स्थानीय प्रशासन उत्पन्न होने वाली समस्याओं के साथ निगरानी एवं आमजन की सुविधानुसार अपेक्षित आवश्यकताओं की पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!