विंढमगंज में लगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, शिविर में उमड़ी भीड़

 

विंढमगंज में लगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, शिविर में उमड़ीभीड़

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह कल्याण मंडप में लायंस क्लब रॉबर्ट्सगंज द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों ने सैंकड़ों लोगों के नेत्रों का परीक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। इसके साथ ही शिविर में मोतियाबिंद के मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए भी चिन्हित किया गया है। नेत्र चिकित्सकों की पूरी टीम ने शिविर में आये नेत्र रोगियों का परीक्षण किया। शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब के हरिश अग्रवाल (पुर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) एवं अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। यहां पर सुबह से ही आसपास के गांवों से लोगों की भीड़ जुटने लगी थी, जिनके द्वारा अपनी आंखों के रोगों से सम्बंधित परेशानी को चिकित्सकों के समक्ष रखते हुए उचित परामर्श पाया ।चिकित्सकों ने रोगियों की आंखों का परीक्षण करते हुए उनको परामर्श के साथ ही उपचार के लिए दवाईयों का भी निःशुल्क वितरण किया। इसके साथ ही शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि इन चिन्हित रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन चित्रकुट सदगुरु के चिकित्सालय ले जाकर आईओएल विधि से निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा। इस आपरेशन में लैंस, दवाईयां और आना जाना तथा खाना आदि की सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क प्रदान की जायेगी। शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल , सचिव विमल अग्रवाल, मुकेश जायसवाल दया सिंह डॉक्टर इंसाफ बक्स , सुशील मिश्रा परामर्शदाता, लवकुश यादव नेत्र मित्र मेडिसिन, दया सिंह ऑप्टिशियन, संतोष कुमार पाठक सहयोगी, सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट का सराहनीय सहयोग रहा। विंढमगंज सन् क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता, जिध्दन लाल , रविन्द्र जायसवाल,ओम रावत, विरेन्द्र गुप्ता,सुमन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!