क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अमवार व गोहड़ा के जंगलों में किया काम्बिंग
(दुद्धी सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने ,अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज मंगलवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चन्देल के नेतृत्व में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना दुद्धी क्षेत्र के अमवार व गोहड़ा के पहाड़ी/जंगली इलाकों में पुलिस व मय पीएसी बल के द्वारा सघन कॉम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया । साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि गांव में कोई भी समस्या होती है ।तो गाँव के चौकीदार व दुद्धी कोतवाली को सूचना दें।