ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाने में स्वच्छता के लिए श्रमदान के इस महाअभियान में विंढमगंज पुलिस द्वारा भी भाग लिया गया थाना प्रभारी श्याम बिहारी के मार्गदर्शन में थाने के बैरक, कार्यालय थाना परिसर मेन रोड में, साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसकी अगुवाई स्वयं थाना प्रभारी द्वारा साफ सफाई के लिए श्रमदान किया ध्वनि रहित यंत्र से सुभाष चौक मुख्य बाजार कोन मोड में स्वक्षता जागरूक करते हुआ कहा कि हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनायें रखना तथा पर्यावरण का संरक्षण करना भी हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसके लिये हम सभी को हमारे वातारण को हर समय स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करना चाहिये। मौके पे थाना प्रभारी श्याम बिहारी ,सब इंस्पेक्टर अफरोज आलम,अजय, सुनील , अराधना , भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी,बुटवेढवा प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता सलैयाडीह प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह(किंशु) आदि मौजूद रहे।