विंढमगंज रेलवे पीडब्ल्यूआई कार्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के रेलवे
पीडब्ल्यूआई कार्यालय परिसर में रेलवे कर्मचारियों द्वारा विश्वकर्मा पूजा काफी धूमधाम से मनाया गया। पूजा को लेकर पूरे रेलवे परिसर में भक्तिमय माहौल हो गया था। हर रेलवे कर्मचारी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते देखे गए। पीडब्ल्यूआई कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जो आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। पूजा को लेकर पीडब्ल्यूआई सहित अन्य जगहों पर साफ सफाई की गई थी। विश्वकर्मा पूजा को लेकर वाहन मालिक से लेकर छोटे-मोटे उद्योग धंधे वालों द्वारा भी पुजा अर्चना की गई । भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लेकिन बारिश के वजह से लोगो को परेशानियां भी हुई । बता देते भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मांड के पहले शिल्पी थे। इसीलिए उन्हें देव शिल्पी का दर्जा प्राप्त है। इस मौके पर थाने के प्रशासन मुस्तैद दिखे विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंन्हा एस.एस.ई पीडब्ल्यूआई विंढ़मगंज ,कोषाध्यक्ष काशीराम, व्यवस्थापक संदीप कुमार, कपिल कुमार , आनंद कुमार, रितेश कुमार,विजय कुमार शुक्ला, अरुण कुमार बांडो दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!