मेरी माटी ‘मेरा देश ‘कार्यक्रम के तहत ग्राम करमडाड व कटोन्धी में विधायक दुद्धी व प्रधानो ने घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत किया संग्रह।

मेरी माटी ‘मेरा देश ‘कार्यक्रम के तहत ग्राम करमडाड व कटोन्धी में विधायक दुद्धी व प्रधानो ने घर-घर जाकर मिट्टी व अक्षत किया संग्रह।

(दुद्धी/ सोनभद) दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमडाड एवं कटोन्धी में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव में घर घर जाकर मिट्टी एवं अक्षत संग्रह करने हेतु कलश यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ के द्वारा ग्राम प्रधानों के साथ कलश लेकर अक्षत एवं मिट्टी संग्रह करने हेतु किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन इसलिए हो रहा है। कि आप सभी भारतवासी देश के उन वीर सपूतों एवं बलिदान हुए देश के महान पुरुषों की स्मृति के रूप में सदैव उनका सम्मान हो सके और उन्हें सभी देशवासी याद करते समय यह अनुभूति करें, कि आप सभी के घरो, गांव से देश की राजधानी दिल्ली में बन रहे, अमृत वन वाटिका में अपने आँगन की मिट्टी भेजी गई हैं।जिसकी मिट्टी ,अक्षत से इस वाटिका को तैयार किया जाएगा।जिसमें सभी देशवासियों का समर्पण सहयोग लिया जा रहा है। जिससे वीर सपूतों की कुर्बानियों को एक स्मृति के रूप में अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में बन रहे अमृत वाटिका में सजोया जा सके ।इस मौके पर ग्राम प्रधान करमडाड मंजू देवी ग्राम प्रधान कटोन्धी बसन्ती देवी ग्राम विकास अधिकारी ,आशा यादव ,मीरा सिंह गौड़,अंती देवी गांव के ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!