आय,जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने में लेखपाल कर रहे परेशान:

 

आय,जाति, निवास प्रमाण-पत्र जारी करने में लेखपाल कर रहे परेशान:

ग्रामीण बोले-सही कागज देने के बाद भी लिख देते हैं साक्ष्य ठीक नहीं,जबरन आवेदन कर रहे रद्द

महुली सोनभद्र
दुद्धी तहसील के महुली निवासी ने ज़हीर सिद्धार्थ कुमार आयशा परविन मानमति देवी अमीशा कुमारी सविता देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोग जाति प्रमाण निवास प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन आवेदन किया था। पर लेखपाल द्वारा किसी न किसी बहाने से निरस्त कर दिया गया है। पुच्छे जाने पर कहता है कि कोई कागज में कमी रहा होगा।  उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर कोई कागज़ की कमी थी  तो जांच कर लेते। पर लेखपाल द्वारा कहां जाता है कि इतना समय नहीं है कि जांच करके रिपोर्ट लगाए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लेखपाल लोगों को फ़ोन कर मिलने के लिए बुलाता है नहीं मिलने पर आवेदन को  निरस्त कर दिया जाता है। किस लिए बुलाया जाया जाता है समझ से परे है। पर कुछ भी ऐसे कर्मचारियों के कारण लोगों का महत्व पूर्ण काम नहीं हो पाती। छात्रों ने बताया कि  काउन्सिल के लिए आवेदन करना था पर जाति प्रमाण पत्र के कारण आवेदन का समय समाप्त हो गया। कुछ ने छात्रवृत्ति का फार्म नहीं भर पाए। लेखपाल के मनमानी रवैया से लोगों को काफी परेशानीया हो रही है। लोगों के माने तो ऐसे कर्मचारियों का समय-समय पर जांच कर कार्रवाई किया जाता तो लोगो को इतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। ग्रामीणो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कागज़ में कोई कमी है तो लेखपाल आवेदन की जांच कर रिपोर्ट लगाना है। विना जांच किए निरस्त करते हैं‌ तो उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!