सीएससी बाल विद्यालय में फहराया तिरंगा
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में स्थित सीएससी बाल विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर विद्यालय के प्रिंसिपल सुरेंद्र रावत ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद तिरंगा झंडे को सलामी दी। उसके बाद विद्यालय के
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर वहां पर मौजूद सभी लोगों का मनमोह लिया। आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी
छात्र-छात्राओं के प्रस्तुति को देखकर उनकी तारीफ की। स्कूल के डायरेक्टर ओम प्रकाश रावत ने कहा कि सीएससी विद्यालय में नई तकनीकी द्वारा शिक्षा प्रदान कर रही है विंढमगंज क्षेत्र में एकलौता ऐसा विद्यालय है। जहां पर बच्चों को टेब, एलइडी, लैपटॉप,एलेक्सा द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया जाता है ! इस मौके पर शिक्षिका सुमन लता, मोना कुमारी, चेल्सी कुमारी,रिया कुमारी, अजय कुमार, राजेश रावत संग बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे ।