9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को लेकर रामलीला मैदान पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन।
दुद्धी, सोनभद्र।संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस टाउन क्लब मैदान पर बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिलाध्यक्ष फौदर सिंह परस्ते ने बताया कि कार्यक्रम अपने निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम दुद्धी ब्लाक के महुली, मल्देवा,पोलवा, दुमहान,बघाडू, महुअरिया, मझौली से आकर सभा स्थल पर इकट्ठा होंगे। वहां से जुलूस की शक्ल में टाउन क्लब से निकलेंगे। जो कस्बे से सटे महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर जाएगी। फिर नगर भ्रमण होते हुए आदिवासियों के आदि शक्ति स्थल नन्हकू बाबा धाम धनौरा पर जाएगी। पुनः लौटकर टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी।