लापता नाबालिग लड़की घर से ही बरामद ग्रामीणों में चर्चा

 

लापता नाबालिग लड़की घर से ही बरामद ग्रामीणों में चर्चा

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत के कोन मोड़ रेलवे गेट से पहले अंग्रेजी शराब की दुकान के पास से आज सुबह लगभग 8:00 बजे लापता हुई नाबालिक लड़की चांदनी कुमारी उम्र लगभग 8 वर्ष को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह, एडिशनल एसपी नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी मय कांस्टेबल के अथक प्रयास से चांदनी कुमारी को उसी के नाना उमाशंकर पासवान के घर में ही लगभग 7 घंटे के बाद नाटकीय ढंग से बरामद हुआ।
थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि सुबह लगभग 8:00 बजे नाबालिक लड़की चांदनी कुमारी के नाना उमाशंकर पासवान के द्वारा यह सूचना दिया जाता है कि मेरी नातिन को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने लेकर भाग गया है । साथ ही साथ झारखंड राज्य के डंडई थाना अंतर्गत जरही ग्राम पंचायत निवासी अपने दामाद श्री राम पासवान के ऊपर भी नाबालिक लड़की को लेकर भाग जाने का अंदेशा भी जाहिर किया था जिस उच्चाधिकारियों के कुशल निर्देशन में लगभग 3:00 लापता नाबालिग लड़की चांदनी कुमारी को उसके नाना उमाशंकर पासवान के घर में ही गहनता के साथ जांच करने के दौरान चौकी के नीचे एक फाइबर के टब के अंदर से बरामद किया गया है बरामद करने के बाद लड़की के नाना उमाशंकर पासवान व उसकी मां उषा देवी को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस तरह की नाबालिक लड़की का लापता हो जाना तथा नाटकीय ढंग से उसके नाना के घर से ही नाटकीय ढंग से बरामद हो जाना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!