कोन थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कोन के पदाधिकारियों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी कोन श्री देवमणि पाण्डेय का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। शिक्षक नेता अविनाश कुमार ने मुख्य अतिथि देवमणि पाण्डेय को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया।स्वागत सम्मान समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि ने अध्यापकों से विद्यालय में समय से आने व समय से जाने और विभागीय कार्यों को समय से करने की अपील की। अभिनव कुमार, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार,महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शान्ति एक्का,कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद,संयुक्त मंत्री प्रदीप यादव सहित कोन ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षक, शिक्षमित्र एवं अनुदेशक उपस्थित रहें।
