विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक की हुईं बैठक 

विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक की हुईं बैठक

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के कम्पोपोजिट विद्यालय बुटवेढवा में प्रभारी प्रधानाचार्य राज कमल यादव की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।प्रधानाचार्य ने उपस्थित अभिभावक एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक में शत प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, ठहराव,गुणवत्ता युक्त शिक्षा, डी.बी.टी,निपुण भारत मिशन, कायाकल्प, शारदा, समर्थ योजना,स्वच्छता और संचारी रोगों से बचाव इत्यादि चर्चा मुख्य बिंदु पर चर्चा हुई और प्रधानाचार्य ने

बच्चों को पहली कक्षा से 8 वीं कक्षा में अधिक से अधिक नामांकन करवाने तथा विद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही। विद्यालय में विकास कार्य करवाने के लिए प्रस्ताव लाया गया। जिसके लिए अभिभावकों से सहयोग करने का आग्रह किया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी। जिससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगा रहे। आज सावन का पहला सोमवार व्रत का दिन होने के बावजूद भारी संख्या में अभिभावक पहुंचे चार चरणों में बैठक संपन्न कराया। शिक्षिका अंजू रानी, शालिनी गुप्ता, अनुराग तिवारी, संगीता ,पद्मावती देवी, चंचला गुप्ता राकेश कुमार, सुरेंद्र रावत,बुद्धी नारायण, राजाराम, सीताराम, राजू पासवान, नंद किशोर गुप्ता, शंभू नाथ, अनीता देवी ,सुमन लता दुर्गावती देवी सहित दर्जनों अभिभावक लोग उपस्थित रहे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!