दुद्धी तहसील के अंतर्गत भूमि विवाद चरम पर – माले 

दुद्धी तहसील के अंतर्गत भूमि विवाद चरम पर – माले

वनाधिकार कानून अंतर्गत पूर्ण रूप से पालन किया जाना चाहिए

 

भाकपा माले व खेत मजदूर सभा ने एक दिवसीय धरना दे सौंपा ज्ञापन

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के बभनी थाना के अंतर्गत झोझवा में भूमि विवाद में फर्जी मुकदमे लगाए गए है इसे तत्काल पुलिस प्रशासन रोक लगाए और बभनी के सालेनाग में फर्जी जमीन नीलाम हुई है इसे उच्च स्तरीय जांच कराकर उचित न्याय दिया जाना चाहिए|इस तरह से दुद्धी से सटे शाहपुर गांव में आदिवासियों के घर को जांच कर फर्जी नाम वापस लिया जाना चाहिए ,इसी तरह पूरे तहसील के अंतर्गत व्यापत समस्यायों को तहसीलदार व एसडीएम रोक लगाए नही तो आंदोलन तेज किया जाएगा| धरना को संबोधित करते हुए ,भाकपा माला के राज्य सचिव सुधाकर यादव कहा कि दुद्धी तहसील के अंतर्गत व्यापत आदिवासियों की समस्यायों को दुद्धी प्रसाशन गंभीरता से नही लिया तो धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा | उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब आदिवासियों की जमीन लगातार छीन रही है , यह अ लोकतांत्रिक इस सरकार के द्वारा किया जा रहा है | सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले सचिव सुरेश कोल ने कहा किनीस इलाके में दवा पानी के अभाव में आदिवासी गरीब दम तोड़ रहे हैं प्रशासन मौन है | धरने की अध्यक्षता धनेश्वर गोंड ने किया इस मौके पर रामचन्द्र ,रामशरण ,रामकिशुन गोड ,हीरामणि देवी , राजमती देवी ,रामजीत भुइयां ,अनिल कुमार ,राजकुमार , शिवकुमार शुक्ला ,शंभु नाथ कौशिक ,नारद मुनि ,शंकर खरवार मौजूद रहे| संचालन लाल सिंह खरवार ने किया|धरना उपरांत विभिन्न मांगों को लेकर 7 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के ज्ञापन तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा को सौंपा |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!