दुकानदार की सूझ बूझ से चोरी का मोबाइल स्वामी को मिला

दुकानदार की सूझ बूझ से चोरी का मोबाइल स्वामी को मिला

उपेन्द्र कुमार तिवारी दुद्धी

सीसीटीवी में कैद शातिर कथित मोइबल चोर गमछे में

दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे में एक लोहे के कारोबारी की सूझ बूझ से मलदेवा गांव में प्रधान के ससुर की चोरी कर उड़ाई गयी मोबाइल कुछ ही घंटों बाद मिल गयी ,जिससे वे फुले नही समाएं|वहीं कुछ घंटे बाद शातिर चोर को म्योरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर क़स्बा इंचार्ज संजय सिंह ने चालान कर दिया|

रविवार की सुबह मलदेवा गांव में प्रधान सीता जायसवाल के ससुर नवल जायसवाल की बैठके में रखी मोबाइल को अज्ञात शातिर चोर ने उड़ा लिया ,वहीं संकट मोचन तिराहे के पास एक लोहे के कारोबारी अखिलेश सोनी के दुकान में जाकर मोबाइल में पेट्रोल खत्म होने की बात कह बेचने लगा ,दुकान के स्वामी को जब शंका ही तो उन्होंने मोबाइल हाथ मे लिया था डिस्प्ले फ़ोटो व गैलरी से यह जान लिया कि यह मोबाइल अमुक व्यक्ति की है और चोरी कर यहां लाया गया है ,दुकानदार ने सुझबूझ दिखाते हुए उसे कोतवाली चलने को बोला तो चोर वहां से मोबाइल छोड़ भाग गया | तुरंत मोबाइल से नवल जायसवाल से संपर्क कर उन्हें मोबाइल दे दी गयी | चोर की फ़ोटो लोहे कारोबारी के कैमरे में कैद हो गयी ,बाद में पुलिस ने उस चोर को म्योरपुर तिराहे से पकड़ कर चालान कर दिया|

चोर ने पूछ ताछ में अपना नाम सुरेश पुत्र कृष्ण कुमार रेनुकूट निवासी बताया |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!