लिटिल फ्लावर स्कूल का हुआ उद्घाटन

लिटिल फ्लावर स्कूल का हुआ उद्घाटन

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

 

विंढमगंज थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक रोड में स्थित सलैयाडीह में लिटील फ्लावर स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं फीता काटकर विद्यालय का उद्घाटन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक एन.के सर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हाईटेक शिक्षा व सुविधा के साथ बाल वर्ग से पांचवीं कक्षा तक प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री मानसिंह गोंड ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, लेकिन उससे अच्छी मूर्ति गढ़ना शिक्षकों का कर्तव्य है। शिक्षा ही देश को महान बनाती है मैं एन.के सर जी को बहुत धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सरहानीय कार्य किया है ब्लाक प्रमुख ने कहा कि मैं जब यहां आ रहा था तो रास्ता बहुत खराब था मुझे दुख है कि हमारी सरकार है फिर भी रोड की स्थिति खराब है मैं घोषणा करता हूं कि शीघ्र ही इस रोड को बनवाने का काम करूंगा। एन.के सर नवोदय विद्यालय, रेलवे,अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी भी कराते हैं हाल ही में इनके स्टुडेंट रेलवे और प्रशासन विभाग में भी सफलता प्राप्त किए हैं। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने संबोधन में कहा कि आज के इस युग में बच्चों को अच्छी सुविधा सहित पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था मिलनी चाहिए, तभी बच्चों का भविष्य बेहतर होगा। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल यहां प्ले ग्रुप से लेकर पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।मौके पर बुटवेढवा प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता , लव कुश चंद्रवंशी अपना दल एस के नेता ,सुरेश गुप्ता,राजेश रावत, छोटू चौरसिया, बिरेंद्र गुप्ता,ओम प्रकाश रावत,राजेश सर ,परशुन सर,अशोक परवाना सहित कई अभिभावक व बच्चे मौजूद थे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!