अज्ञात चोरों ने की समरसेबल की चोरी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बुटवेढवा में पंचायत के विकास निर्माण कार्यों हेतु लगाया गया समरसेबल जो कि नदी किनारे चेंबर में लगा हुआ था जिसको बीती रात्रि में चोरों ने अपनी हिम्मत दिखाते हुए समरसेबल को चोरी कर लिया गया जबकि लगभग 1:00 बजे तक भारती इंटर कॉलेज के मैदान पर डीहवार बाबा प्रीमियर लीग का कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है वहां सुबह में जब कार्य कराने के लिए संजीत गुप्ता ने समरसेबल चालू करने के लिए गया तो वहां पर देखा गया कि समरसेबल का पाइप काटकर चोरों के द्वारा ले गया है इसका लोगों के द्वारा हर तरफ खोजा गया तो उस स्थान पर उसमें कुछ मोटरसाइकिल का निशान मिला और लगा हुआ समरसेबल के पास में हेक्सा ब्लेड पाया गया इससे लोग कंफर्म हो गया की किसी अज्ञात चोरों ने चुरा कर ले गया प्रधान प्रतिनिधि और कई लोगों से पूछ ताछ किया गया तो देखा गया तो कोई जानकारी नहीं मिल पाया,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने बताया कि बीते रात्रि ग्राउंड में टॉवर लाइट लगे हैं इससे प्रयाप्त लाइट ग्राउंड के चारों तरफ रहता है इसके बावजूद भी चोरों की इतनी हिम्मत हो गई है की समरसेबल चोरी करके ले गएइ सकी सूचना लिखित रूप से स्थानीय थाना प्रशासन को दे दिया जा रहा है। पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा सायद कुछ सुराग लग सके।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!