दुद्धी रेलवे स्टेशन सड़क किनारे लू लगने से अधेड़ की हुई मौत

दुद्धी रेलवे स्टेशन सड़क किनारे लू लगने से अधेड़ की हुई मौत

दुद्धी/सोनभद्र| कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन वार्ड नंबर 02 में रविवार की दोपहर 3:30 एक 50 वर्षीय अधेड़ छोटे लाल उर्फ ढुलमुन पुत्र स्वर्गीय मोती प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 8, जो वार्ड नंबर 2 काशीराम आवास में अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ रहता था की मौत हो गयी , मृतक नशे का आदि था जिससे खानपान पर ध्यान नहीं देता था |

बताया जाता है कि मृतक हलवाई का काम करके अपना और अपने बच्चे का जीवकोपार्जन करता था|कड़ी धूप व अत्यधिक तापमान होने के कारण लू की चपेट में आ गया, जिससे अधेड़ की दोपहर में मौत हो गई |अधेड़ की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की घटनास्थल पर भीड़ मर गई। सूचना पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि अनका भारती ने दुद्धी कोतवाली को सूचना दिया और परिजनों को भी जानकारी दिया|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!