अवैध बालू का खनन व परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पकड़ाया

अवैध बालू का खनन व परिवहन कर रहे ट्रैक्टर पकड़ाया

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र


विंढमगंज सोनभद्र वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन दिन में जहां जोरों पर है वही रात्रि के अंधेरे में सटे गांव के दर्जनों ट्रैक्टर शाम के अंधेरा होते ही नदियों में बालू का खनन व परिवहन करने के लिए गढ़गढ़ाने लगते हैं इसी क्रम में बीती रात गश्त पर निकले रेंजर इमरान खान ने हरपूरा ग्राम पंचायत के लिंक मार्ग पर एक ट्रैक्टर को अवैध बालू का परिवहन करते हुए धर दबोचा जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाकर धारा 69 व 41/42 वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनहर नदी से सटे गांव ढेवडी,पकरी, हरपुरा, धोरपा, बैरखड, कुदरी के दर्जनों ट्रैक्टर प्रतिदिन शाम के अंधेरा होते ही नदियों की ओर रुख कर लेते हैं तथा पूरी रात अवैध बालू का खनन व परिवहन करने में मशगूल हो जाते हैं। बीती रात गश्त पर निकले रेंजर इमरान खान ने हरपुरा ग्राम पंचायत के लिंक मार्ग पर कनहर नदी से बालू लदी एक ट्रैक्टर को धर दबोचा। रेंज कार्यालय में रेंजर इमरान खान ने बताया कि अवैध बालू का खनन व परिवहन करने में लिप्त हरपुरा ग्राम पंचायत निवासी संजय पुत्र सुरेश का ट्रैक्टर को धर दबोचा गया है इसे रेंज कार्यालय में लाकर वन विभाग के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है गस्त के दौरान वन कर्मी दिलीप सिंह, सूबेदार भार्गव, अवधेश, सुनील कुमार, पाठक राम मौके पर मौजूद थे।
ट्रैक्टर पकड़कर सीज करने की कार्रवाई से प्रतिदिन चलने वाले दर्जनों ट्रैक्टरों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है बालू खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं के द्वारा मैनेजिंग का खेल चल रहा है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!