पुलिस ने धनौरा में जनचौपाल लगाकर सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
दुद्धी/ सोनभद्र| कोतवाली पुलिस ने धनौरा गांव में जनचौपाल लगाकर महिला ,पुरूष व बच्चों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया | पुलिस ने ऑनलाइन ठगी , महिला सुरक्षा ,बाल सुरक्षा , नागरिक सुरक्षा को लेकर जागरूक किया और सरकार के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी| पुलिस ने नशाखोरी , जुआ , घरेलू हिंसा से बचने की सलाह दी|इस मौके पर कस्बा प्रभारी संजय सिंह, महिला थाना प्रभारी सविता सरोज ,हेड कांस्टेबल अंसार अहमद, हेड कांस्टेबल श्रीनाथ शर्मा, महिला कांस्टेबल महिमा तिवारी ,महिला कांस्टेबल प्रिया मौजूद रही|