तेज हवा व आंधी के बीच जाबर में चिलबिल का भारीभरकम पेड़ गिरा ,बाउंड्रीवाल धाराशायी
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

दुद्धी/ सोनभद्र| शुक्रवार की शाम 4 बजे तेज हवाओं व आंधी में जाबर गांव एनएच 39 पर लबे रोड चिलबिल का भारी भरकम पेड़ ठेमा नदी जलसंयंत्र के बाउंड्री पर जा गिरा जिससे बाउंड्री की दीवार धाराशायी हो गया ,वो तो गनीमत रहा की कोई हताहत नही हुआ ,पेड़ गिरने से सड़क किनारे से गुजरे बिजली के हाईटेंशन तार भी टूट कर गिर गए,जिससे गांव में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गयी |