एक वर्ष पूर्व बनी सीसी रोड पर कवर्ड नाली टूटी ,दिखने लगा सरिया गणपति के घटना

 

 

एक वर्ष पूर्व बनी सीसी रोड पर कवर्ड नाली टूटी ,दिखने लगा सरिया गणपति के घटना

विंढमगंज/ सोनभद्र| विकास खण्ड दुद्धी के महुली ग्राम में एक तरफ भाजपा अपने योजनाओं व कार्यो का कर रहा प्रचार प्रसार वही दूसरे ओर ब्लाक प्रमुख के घर जाने वाली सीसी रोड ने ही गुडवत्ता की खोल दी पोल मुख्य मार्ग एनएच 39 से कामता के घर तक बना सीसी रोड के बीच कवर्ड नाली की ढलाई टूट गयी है और उस में डाला गया सरिया दिखने लगा है जिसमे आज बाबा शुध्द जल का वाहन का पहिया चला गया जो पलटते पलटते बच गया। जिससे बड़ी दुर्घटना टला।
रहवासी विवेक कुमार अनूप कुमार, अंकित कुमार ,अशोक कुमार ,संजय आदि ने बताया कि आज जो इस भीषण गर्मी में घर घर जाकर शुध्द पीने का पानी दे रहा हैं शुद्व बाबा जल की मैजिक गाड़ी का पहिया टूटी हुई नाली में चली गई गाड़ी पलटने वाली ही थी कि आस पास के लोगो ने दौड़कर वाहन को धक्का लगाकर किसी प्रकार पलटने से बचाया। अब तो सड़क का यह हाल देख पानी सिलेंडर सहित अन्य वाहन भी जाने का नाम नही लेंगे जिससे आम जनमानस हो जायँगे।लोगो का कहना है कि ये घटना बैंक के पास हुआ जहाँ सैकड़ो लोग सड़क के आस पास बैठे व चलते रहते हैं अगर गाड़ी एकाएक पलट जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकता था। आये दिन राहगीर इस खुले गढ्ढे में गिर कर चोटिल भी हो रहे है वहीं हम रहवासियों को भी गढ्ढे में फसकर गिरकर मुँह हाथ टूटने का डर सता रहा है |ग्रामीणों ने कहा कि एक वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण लाखो रुपये के लागत से क्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया था और इसके बीचों बीच नाली का निर्माण कर उसे आरसीसी ढलवा दिया गया था जो कुछ ही माह में टूट गयी | आरोप लगाया कि इसके निर्माण में मानक के अनुरूप सरिया सहित अन्य मैटेरियल भी नही लगाया गया जिससे यह ध्वस्त हो गयी ,बताया कि यह मार्ग दुद्धी ब्लॉक के प्रमुख के घर तक जाती है यह उनके निधि से बनी है उसके बाद भी इसकी सुधि नही ली जा रही ,सवाल उठाया कि जब ब्लॉक प्रमुख के घर जाने वाले सीसी रोड गुणवत्ता का पोल खोल दिया तो ब्लॉक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्य का हाल क्या होगा ,रहवासियों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता के साथ ही साथ क्षेत्र पंचायत से होने वाले सभी कार्यों की जांच की मांग उठाई है|
इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी नीरज तिवारी ने सेल फोन पर बताया कि उक्त नाली का मामला संज्ञान में हैं नाली कवर्ड टूटने से काफी लोग परेशान है नाली रिपेयर कराने हेतु सम्बंधितो को तत्काल निर्देशित करता हूँ|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!