विंढमगंज साप्ताह में एक दिन
बुधवार बाजार बंद रहेगी
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र जिलाधिकारी ने जिले के बाजारों में साप्ताहिक बंदी का दिन घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बंदी बुधवार, रहेगी। , विंढमगंज बुधवार को बाजार बंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि खानपान,नाश्ता,समाचार-पत्र-पत्रिका, सब्जी, मिठाई, दूध, मांस, अंडे फल, फूल, हराचारा, सिनेमा, मनोरंजन केंद्र, क्लब, आवासीय होटल, वाहन ईंधन, बाल कटाने की दुकानें, सरकारी लाइसेंसशुदा शराब की दुकानें, शवदाह के प्रयोजन की दुकानें, परिवहन की सेवायें, विद्युत एवं जल आपूर्ति से संबंधित प्रतिष्ठान, साइकिल व रिक्शा रिपेयरिंग की दुकानें शामिल हैं।