रेलवे कॉलोनी रेणुकूट में आवास में चोरी का सिलसिला जारी ।

रेलवे कॉलोनी रेणुकूट में आवास में चोरी का सिलसिला जारी ।
रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार भी अब इस दहशत में आ गए हैं कि अगर हम घर गए तो हमारा घर का क्या होगा ।क्योंकि आए दिन चोरी का रुकने का नाम नहीं लिया जा रहा हैं ।
कल मंगलवार आई डब्ल्यू स्टॉप पंकज कुमार के आवास में दोपहर करीबन 11 बजे खिड़की को निकालकर चोरी करने का प्रयास विफल रहा जिसमें एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया एवं दो चोर फरार हो गया सामान के रूप में एक कुकर एवं नगद के रूप में अट्ठारह सौ रुपया अन्य दो चोर के द्वारा लेकर फरार हो गया । इस घटना की प्राथमिकता भी पुलिस स्टेशन पिपरी थाना अध्यक्ष को दिया गया ।
घटनास्थल पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे ईम्पलाई यूनियन के जोनल संयुक्त महासचिव प्रवीण कुमार द्वारा समस्त रेल कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया । अवैध रूप से रेलवे की जमीन पर कबाड़ी मोहल्ला एवं रेलवे परिषद को बाउंड्री वॉल करने के लिए रेल प्रशासन के संज्ञान में दिया जाएगा । जबकि सोशल मीडिया से रेल प्रशासन को इस संबंध में आए दिन घटना की जानकारी दिया जा रहा हैं ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!