ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतरीहा में मन्नु पुत्र राजाराम वियार के घर के बच्चे द्वारा कुडा कचड़ा जलाने से कच्चे मकान में आग लग गई देखते देखते आग की लपेट पुरे घर में फैल गई चिख पुकार सुन कर घर के आस पास भीड लग गयी ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझवाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और बताया की ला एंड आर्डर कि कोई समस्या नहीं है !