वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

वित्तीय साक्षरता सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र


विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटवेढवा पंचायत भवन परिसर में आयोजित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. सरकार द्वारा जनहित में चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया वही मोहीत धवन व उनके सहयोगी ने बताया की प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खोलकर दैनिक बचत की राशि जमा करने की बात कही. खाता खोलने के बाद रुपये डेबिट कार्ड से पैसे की निकासी करने, एक लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी दी. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में बताया कि इस योजना के अंतर्गत रोजगार करने के लिए 50 हजार तक शिशु ऋण, 50 हजार से 5 लाख तक किशोर ऋण और 5 लाख से 10 लाख तक तरुण ऋण प्राप्त करने की सुविधा बैंकों द्वारा दी जाती है.शिविर में साथ ही इन योजनाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु के समस्त बचत बैंक खाता धारकों को 330 रुपया वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपये की जीवन बीमा का लाभ प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 70 वर्ष आयु के समस्त बचत बैंक खाता धारकों को मात्र 12 रुपया वार्षिक प्रीमियम में 2 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त करने की सुविधा दी जाती है.अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष की आयु काल में कम से कम अंशदान की राशि निवेश कर बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ उठाने के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा बैंकिंग समस्याओं और उनके समाधान के बारे में कई जानकारियां दी गईं मौके पे जिधनलाल, गितेश कुमार,ओम प्रकाश कुमार, विंदेश्वरी, मुन्ना पासवान, अजीत जायसवाल, राहुल गुप्ता, अजय कुमार, अरूण कुमार, सारीका,संजय गुप्ता, अमीत कुमार आदि मौजूद रहे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!