ट्रैक्टर पर टेंट हाउस का सामान लेकर जा रहा था की बिजली के तार के सम्पर्क आने से लगी आग 

ट्रैक्टर पर टेंट हाउस का सामान लेकर जा रहा था की बिजली के तार के सम्पर्क आने से लगी आग

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज

विंढमगंज थाना क्षेत्र जोरकहूं डुमराहमें ट्रैक्टर चालक/मालिक देवता सिंह पुत्र रामचंद्र निवासी रजखड़ दुद्धी अपने ट्रैक्टर पर टेंट हाउस का सामान लोड करके जोरकहूं डुमराह थाना विंधमगंज नंदलाल बैगा के घर से रजखड़ आ रहा था कि टेंट हाउस का सामान बिजली के तार में ग्राम पतरिहा विंधमगंज में सट जाने की वजह से आग लग गई जिससे धीरज उर्फ कद्दू भारती पुत्र मुकेश भारती निवासी रजखड़ थाना दुद्धी उम्र करीब 19 वर्ष व प्रदीप उर्फ गोंदा पुत्र सुरेश पता उपरोक्त उम्र करीब 20 वर्ष आग की लपट में आने से हल्का फुल्का झुलस गए हैं जिसको उपचार हेतु दुद्धी हॉस्पिटल भिजवाया गया।

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!