संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फंदा लगाकर की जीवन लीला समाप्त

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोम गाँव में कल दिनांक 3/05/23 को संतोष पुत्र गुलाब चंद बैगा निवासी गिधिया थाना कोन उम्र करीब 24 वर्ष अपने जीजा कमलेश कुमार पुत्र रामवृक्ष निवासी बोम थाना विंधमगंज के घर शादी में गया था ।रात्रि में करीब 9-10 बजे अपने जीजा कमलेश के घर से बारात देखने के लिए निकलकर ग्राम जोरुखाड जोरमा पहाड़ी ,थाना विंढमगंज के पास परास के पेड़ में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। गांव के लोगों द्वारा पुलिस को आज सुबह 6:00 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को गांव के लोगों की मदद से नीचे उतरवाकर मर्चरी हाउस दुद्धी भिजवाया गया ।परिजनों को जरिए मोबाइल सूचना दी गई, परिजनों के सूचना पर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र ने जानकारी दी!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!