लावारीस हाल मे मिली महिला को जिला प्रोवेशन विभाग ने दिया आश्रय

लावारीस हाल मे मिली महिला को जिला प्रोवेशन विभाग ने दिया आश्रय

आज दिनांक 01-05-2023 को थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत काशिराम आवस परिसर से सूचना प्राप्त हुयी की एक 23 वर्ष की महिला अज्ञात अवस्था में पायी गयी है जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए निर्देशित किया की तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जिसके उपरान्त टीम द्वारा काशिराम आवस परिसर में पहुँच कर अपनी अभिरक्षा में लेते हुए महिला थाना ले जाया गया जहा पर महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह की उपस्थिति में अज्ञात महिला से पूछ ताछ किया गया उसके उपरान्त टीम द्वारा महिला को संरक्षण प्रदान करने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश से संस्था मे आवासित कराया गया जिसके सम्बन्ध में दिपिका सिंह द्वारा बताया गया कि महिला की काउन्सलिग करायी जा रही है जिसके बाद नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी मौकेपर महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय सीमा द्विवेदी आदि उपस्थित रही

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!