विन्ढमगंज सोनभद्र/स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय रीवा रांची मार्ग एनएच 75 घिवही रेघडा मंदिर के पास टाटा नेक्सोंन JH 01ET 8004 कार आम के पेड़ से टक्करा गयी जिससे कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो
गए।जानकारी के अनुसार सलैयाडीह ग्राम पंचायत निवासी अली अकबर के पुत्र सीपू की बारात बीती रात अहरौरा गयी थी। बारात से वापसी आने के दौरान भोर में लगभग 4:00 बजे रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घिवही ग्राम पंचायत में शंकर मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार चालक सद्दाम हुसैन, जिलानी सिद्धकी, खुर्शीद, आफताब गंभीर रूप से घायल हो गए। बारात से ही वापस पीछे-पीछे आ रहे अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर सुहैल खान ने उक्त गाड़ी का एक्सीडेंट देख कर आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। मौके पर
पहुची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायल लोगो को
अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का उपचार जारी है।
है