प्रखंड के विभिन्न गाव के बिजली उपभोक्ताओं ने शिविर मे पहुंचकर 3 तिन लाख 20 बिस हजार रुपए किया बकाया राशि जमा
चिनिया प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विद्युत विभाग के
कैसियर पन्नालाल के उपस्थिति मे शिविर लगाया गया शिविर मे चिनिया प्रखंड के विभिन्न गांव के बिजली उपभोक्ताओं ने शिविर मे पहुंचकर 3 तिन लाख 20 बिस हजार रुपए बकाया राशि जमा किया वही विधुत विभाग के कैसियर पन्नालाल ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के पास बकाया राशि है शिविर मे पहुचकर बकाया राशि जमा करें नही तो जिनके पास अधिक बकाया राशि होगा उसका कनेक्शन काट दिए जाएगा वही जिनका भी मिटर नही लगा है वह शीघ्र मिटर लगवा ले नहीं तो कनेक्शन धारी नहीं समझा जाएगा व पकड़े जाने पर करवाई कि जाएगी इस मौके पर विधुत विभाग के मुनेश कुमार मन्नलाल सिकेंद्र कुमार गौतम कुमार तमजीद मंसूरी रामानंदन सिंह सिमांत कुमार चंद्रवंशी आदि विधुत कर्मी उपस्थित थे