धूम-धाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार

धूम-धाम से मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को पूरी अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी। मुल्क में अमन, शांति और खुशहाली के लिए दुआ मांगी।आज सुबह आठ बजे सलैयाडीह
जामा मस्जिद के इमाम मौलाना रूसतम ने नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि ईद एक-दूसरे से हमदर्दी रखने और प्रेम, भाईचारा बढ़ाने का त्योहार है। एक-दूसरे को गले लगाकर और हाथ मिलाकर बधाइयां दिया । इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। वही सदर सुहेल अहमद खान (नन्हे) ने कहा कि आपसी मोहब्बत और भाईचारा ही बेहतरीन समाज की पहचान है। सेक्रेट्री आर्फीन अंसारी, शाहरुख खान ,डब्लू खान, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!