सुरेंद्र लोहारा के 20 वर्षीय पत्नी  रिता देवी ने‌ फांसी लगाकर कि‌ आत्महत्या

 चिनिया थाना के ‌चिनिया निवासी करमू लोहरा के 20 वर्षीय पुत्री रिता देवी ने‌ मंगलवार ‌के सुबह 5:00 बजे चिनिया थाना क्षेत्र के‌ खुरी गांव मे महुआ के‌ पेड़ मे अपने साड़ी से गर्दन में बंधकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि रिता देवी अपने ‌ खुरी गांव मे अपने मामा के यहां महुआ चुनने गई थी जो सुबह में ‌ मामा‌ के घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित महुआ के‌ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उसकी शादी चिनिया थाना क्षेत्र के रानीचेरी गांव मे रामचंद्र लोहरा के पुत्र सुरेंद्र लोहारा से तिन वर्ष पूर्व में हुआ था उसका पति बाहर में प्लांट मे काम करने गया हुआ है महिला का एक‌ दो वर्ष का बाच्चा भी है इसकी जानकारी चिनिया थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार को मिलने पर खुरी गांव स्थित घटना स्थल पहुंचकर पेड़ मे लटकता हुआ शव को ग्रामीणों के सहयोग से शव पेड़ से उतारकर अपने कब्जे मे लेकर ‌थाना लाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए गढ़वा भेजा गया पुछे जाने पर थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार महिला किसी बात को लेकर खुद अपने साड़ी से गर्दन में बंधकर फांसी लगाकर पेड़ से लटक गई है ‌ थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है वही आत्महत्या का मामला को अपने स्तर से जांच कर रहे है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!