धूमधाम से मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

धूमधाम से मनाई डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

विंढमगंज सोनभद्र विकास खंड दुध्दि के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत धरतीडोलवा में अंबेडकर भवन के प्रांगण पर बीती रात अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर युवा क्लब के अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बिरहा का जोरदार कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में बुटबेढवा ग्राम प्रधान तारा देवी व धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान के हाथों दीप प्रज्वलित व केक काटकर शुभारंभ किया गया।

अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देर से पहुंचे समाजसेवी संजय गोंड़ ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में हम दबे कुचले लोगों को एकजुट होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान में बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शिक्षा व समाज में अग्रणी भूमिका निभाने का काम करना चाहिए, जब हम अंबेडकर जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसाध करेंगे तभी समाज में मान, सम्मान बढ़ेगा। आज बाबा साहब का जन्मदिन हम सभी लोग बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं हम सभी समाज के लोगों को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बाबा साहब का अहम योगदान रहा है बाबा साहब ने अपने आप को सोने की तरह आग में जल करके तराशा है जिसका प्रतिफल है कि आज पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं विश्व के मानस पटल पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का बखान हो रहा है। जयंती के कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “बुद्धम शरणम गच्छामि” पर मनमोहक प्रस्तुति किया तथा दूसरे कड़ी में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुति में “जोर जुल्म से हम ना घबराएंगे, बाबा साहब का अलख जगायेंगे” की प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में मौजूद ग्रामीणों ने जोरदार तालियों से मनोबल को बढ़ाया। तदुपरांत बिरहा कलाकार शकुंतला त्यागी के द्वारा पूरी रात बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी व समाज को बदलने में अहम योगदान पर एक से बढ़कर एक गायन के माध्यम से प्रस्तुति की गई। इस मौके पर रामविचार गौतम, विकलेश भारती, अमरेश(पप्पू)नंदलाल भारती, आदित्य भारती, रजनीकांत भारती, मंजेश भारती, सत्यानंद भारती, त्रिभुवन भारती, प्रशांत भारती, राजू प्रधान, सुरेश देहाती,डाक्टर श्रवण कुमार भारती, डॉक्टर अखिलेश कुशवाहा, दीपक गुप्ता,राजेश रावत, बृज किशोर सिंह, मुन्नालाल गौतम पूर्व प्रधान ममेदनीखाड , देव कुमार पासवान, कृष्णा कुमार भारती, संजय कुमार भारती सहित सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष मौजूद थे!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!