विधुत चोरी के मामले में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज

विधुत चोरी के मामले में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज

  1. श्याम बिहारी /चिनिया ,गढ़वा ,झारखंड

विधुत चोरी कर बिजली ‌से मोटर पंप चलाते व कनेक्शन ‌से हटकर अलग से तार मे अक्सी फंसाकर बिजली ‌जलाए जाने पर पकड़े जाने पर केस दर्ज किया

विधुत विभाग के वरिय ‌पदाधिकारी‌ के निर्देश पर छापामारी दल गठित कर चिनिया प्रखंड के खुरी गांव व बिलैतीखैर ‌गाव मे 10 लोग बिजली चोरी मे पकड़े जाने पर विभाग के कनिय अभियंता दीपक कुमार ने गुरुवार को चिनिया थाना में केस दर्ज किया इनमे खुरी गांव के फुलहारा टोला के सुनील चौधरी मुनारीक चौधरी संतोषी चौधरी गोपाल चौधरी मोहन चौधरी विनोद चौधरी कुलदीप चौधरी द्वारका चौधरी व बिलैतीखैर ‌गाव के बंशीधर यादव लक्ष्मण साव को बिजली चोरी करते पकड़ा गया इन्हें विधुत ‌ अधिनियम के तहत इन सभी पर 90 हजार ‌रुपय फाइन लगाते हुए केस दर्ज किया गया इस छापामारी अभियान दल मे सामिल ‌विधुत‌‌ विभाग के कनिय अभियंता दीपक कुमार ‌विधुत कर्मी तमजिद मंसूरी सिकेंद्र कुमार रामानंद सिंह सिमांत कुमार चंद्रवंशी‌‌‌ आदि ‌सामिल थे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!