सगमा ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल में किया गया, वार्षिक परीक्षा फल का वितरण

 

सगमा ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बीरबल में किया गया, वार्षिक परीक्षा फल का वितरण


रामानन्द प्रजापति

सगमा
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत बिरबल गांव में चल रहे ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बिरबल में वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया। इसका उद्घटान मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि अंजू यादव, प्रखण्ड प्रमुख सह जिला उपाध्यक्ष अजय साह ,पूर्व जीप नंदगोपाल यादव, विद्यालय के प्रधाना ध्यापिका बेबी खातून के द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंजू यादव ने सफल हुए सभी बच्चे एवम् बच्चियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सगमा प्रखण्ड जैसे पिछड़े इलाके में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलकर चलना एक चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए इस विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम बधाई के पात्र हैं । वही पर संबोधित करते हुए प्रखण्ड प्रमुख अजय साव ने उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक गण अपने बच्चों को सही समय से साफ़ सफाई के साथ प्रतिदिन स्कूल भेजेंगे तभी बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे। इसी प्रकार पूर्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल बहुत कम समय मे बहुत बड़ा सफर तय कर चुका है जो पूर्व में मुश्किल दिखाई पड़ रहा था। उन्होंने उपस्थित बच्चों व अभिभावकों से कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अनुसासन बहुत जरूरी है इसके पालन करके ही हम बड़ा मुकाम हासिल कर सकते है मैं सभी बच्चों को उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। वहीं विशिस्ट अतिथि के रूप में शामिल विद्यालय के चेयरमैन पूर्व बीरबल मुखिया इशहाक अंसारी ने अभिभावकों व बच्चों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार आपलोग विद्यालय पर भरोसा करते है, उसी प्रकार मैं वादा करता हूँ कि अगले सत्र से और अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं रखूंगा ।बहुत जल्द ही इस विद्यालय में मैट्रिक की पढ़ाई शुरू कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बेबी खातून के द्वारा किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रबंधक महताब आलम, शिक्षक योगेन्द्र कुमार यादव, सुनील कुमार, महेष्वर विश्वकर्मा, अखिलेश यादव, अजय यादव, बीरेंद्र कुमार, शिक्षिकाओं में लालमणि देवी, अर्चना यादव, प्रियंका यादव, चांदनी सिदिकी मारिया सिद्दीकी रुखसार सहित कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!