हाई वोल्टेज करंट लगने से युवक की मौत

  • हाई वोल्टेज करंट लगने से युवक की मौत

दुद्धी/ सोनभद्र| दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में दोपहर 2 बजे एक घर में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से चपेट में आने से एक युवक की झुलस कर अचेत हो गया ,परिजनों ने विद्युत कर्मियों को सूचना दे लाइन कटवाया और युवक को लेकर दुद्धी सीएचसी लाये जहाँ उपचार के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया ,उधर युवक की मौत की भनक लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया |घटना की सूचना अस्पताल के मेमो पर कोतवाली पुलिस को दे दी गयी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गया है |
29 वर्षीय उन्नीश उर्फ रवि कुमार सुरेश प्रसाद निवासी रन्नू अपने घर मे बैठा था इतने में घर मे रखे सभी उपकरण धु धु कर जलने लगे इतने में युवक मेन लाइन को काटने के लिए दौड़ा की करंट के चपेट में आ गया और अचेत हो गया| बताया जा रहा है कि 11 हजार की हाइटेंशन लाइन एलटी लाइन पर टूट कर गिर गयी जिससे यह हाई वोल्टेज करंट उन्नीश के घर में पहुँच गयजे उधर घर के बाहर खेत मे लगे फसल में भी आग लग गई लाइन कटवाकर किसी तरह से ग्रामीणों ने फसल में लगे आग पर काबू पाया|

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!