प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम, दुद्धी-सोनभद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम, दुद्धी-सोनभद्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय खंड शिक्षाअधिकारी महेंद्र मौर्य व टीम एआरपी तथा समस्त शिक्षकों ने माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया।
“No person was ever honoured for what he received. Honour has been the reward for what he has given.”
अर्थात किसी व्यक्ति को कभी भी उसने जो प्राप्त किया है उसके लिए सम्मानित नहीं किया जाता बल्कि उसने जो दिया है सम्मान उसका प्रतिफल है।”
यथार्थत: बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शिक्षक शकील अहमद सर का सम्मान समारोह तथा बच्चों की विदाई समारोह में खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र मौर्य ने शकील सर को अंगवस्त्रम प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कहा, आप आगे भी सदैव विभाग को अपना अनुभव और मार्गदर्शन देते रहेंगे। बच्चों की विदाई समारोह के अवसर पर सभी बच्चों तथा उनके अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि, बच्चे शीघ्रअति शीघ्र अगली कक्षा में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। अपनी मेहनत और लगन से अपनी रुचिपूर्ण दिशा में शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़े ; क्योंकि शिक्षा ही एकमात्र ऐसी रोशनी है जो सबके जीवन में उजाला ला सकती है।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी अमरनाथ जायसवाल व बालकृष्ण जायसवाल, एआरपी श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष सिंह, मनोज जायसवाल तथा वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन- सभी ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित की तथा शकील सर के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुखद जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता।
शकील अहमद सर ने खंड शिक्षाअधिकारी को विशेष आभार प्रकट करते हुए सभी बच्चों और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि, सतत परिश्रम और सकारात्मक प्रवृति व्यक्ति को मजबूत बनाती है तथा आगे बढ़ने के लिए अभिप्रेरित करती है। 1986 से विभाग में रहकर अनवरत संघर्ष और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बच्चों के विकास को अग्रोन्मुख बनाते हुए नवीन कीर्तिमान स्थापित किए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग व इस क्षेत्र से जो स्नेह मिला मैं उसे अभिव्यक्त करने में निशब्द हूं। मेरे हृदय में सदैव यह क्षेत्र पुष्पित और पल्लवित होता रहेगा। हृदय तल की गहराइयों से अपना आशीष प्रदान करता हूं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जायसवाल, वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मीपुरी सिंह, सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता, सरिता व सरिता वार्ष्णेय तथा एसएमसी अध्यक्ष शीला देवी, संगीता देवी, जेनेवा, जगती, अनारो समेत समस्त अभिभावकों ने बच्चों को उपहार वितरित बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!