जनपद सोनभद्र- ऑपरेशन मुक्ति,बचपन बचाओ आंदोलन, के तहत जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त
सोनभद्र 27/03/2023 को ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन, बालश्रम रोकथाम हेतु रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया संयूक्त टीम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी रावर्टसगंज सुयश पाण्डेय , मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, उप निरी० हरिदत्त पाण्डेय , हेड कांस्टेबल धनंजय यादव , कांस्टेबल अमन द्विवेदी, द्वारा रावर्टसगंज मार्केट में होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड आदि की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बालक बालश्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, अधिष्ठान संचालको पर विधिक कार्यवाही हेतु निरीक्षण नोट जारी किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि बाल मजदूरी रोकने के लिये हम सबको को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्चे बाल मजदूरी की तरफ रूख ही ना करें। बाल्कि वो बचपन से ही स्कूल की तरफ जाने के विचार को अपने अंदर लाएं जिससे बाल श्रम को पूर्णतः समाप्त किया जा सके