ग्राम समाधान दिवस को अधिकारी दिखा रहे ठेंगा
नोडल अधिकारी को नही आने से ग्रामीण हो रहे परेशान
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
ग्रामीणों ने कहा कि तहसील दिवस में जिलाधकारी से करेंगे शिकायत
विंढमगंज/सोनभद्र। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत फुलवार में आज ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया । नोडल अधिकारी को मौके पर नही पहुचने से ग्रामीणों ने विरोध प्रकट करते हुए समाधान दिवस छोड़ कर जाने का फैसला कर लिया। जिससे मौके पर सनाटा छाया रहा।क्योंकि फरियादी अपने फरियाद तो लेकर आये लेकिन नोडल को नही आने से भड़क गए। और वापस लौट गये। ग्रामीण वीरेन्द्र संजय दसई लोल महेंद्र गुड्डू सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि ग्राम समाधान दिवस में नोडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी नही आते हैं जिससे हम फरियादियो को बिना समाधान के बैरंग वापस लौटना पड़ता हैं और परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं जिसका शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाएगा।
प्रबुद्ध लोगो ने कहा कि जहाँ जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधिक्षक महोदय स्वयं गाँव मे जा कर फरियाद सुनते हैं लेकिन दिवसाधिकारी इस महत्वाकांक्षी योजना को पतीला दिखाने में जुटे हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव सचिव राकेश यादव लेखपाल सावित्री यादव कोटेदार एनम आंगनबाड़ी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि आज ग्राम समाधान दिवस फुलवार के नोडल अधिकारी तहसीलदार महोदय दुद्धी थे। लेकिन किसी कारण से नही आ सके।