दुद्धी उप डाक घर में कर्मचरियों का तांडव हुआ विडियो वायरल
एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी को माँ बहन व थप्पड़ों से नवाजता हुआ
अमन रज्जा
मो-7800629394
उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र
दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली दुद्धी जनपद सोनभद्र अंतर्गत दुद्धी उप डाक घर में एक कर्मचारी द्वारा दूसरे कर्मचारी को खूब माँ बहन कि गाली व थप्पड़ों से मारते हुए वीडियो हुआ वायरल पुलिस व उप मण्डली य डाक निरिक्षक दुद्धी विनोद यादव द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी।
गौरतलब है कि दुद्धी कोतवाली अंतर्गत दुद्धी उप डाक घर में अवैध रूप से आवास बना कर शिव बहादुर सिंह (रजखर शाखा डाक पाल) रहते है जिनके द्वारा अशर्फी सिंह मौर्य (अमवार के ग्रामीण डाक सेवा/डीजीएस) को मारा-पीटा एंव मां बहन कि गाली दी जिसका विडियो भी वायरल हुआ। लेकिन खबर लिखे जाने तक दुद्धी उप डाक घर में आवास बनाकर फर्जी ढंग से रहते हैं कर्मचारी का दुद्धी मंडली डाल निरीक्षण दुद्धी विनोद यादव द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं कि गयी।