महिला ने पानी टँकी में डूब कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

महिला ने पानी टँकी में डूब कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

उपेंद्र कुमार तिवारी दुद्धी सोनभद्र

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाबर में एक विवाहित ने अपने ही घर के छत पर रखे पानी टँकी में डूब कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी के मुताविक पूजा देवी(30)वर्ष पत्नी जैवन्त कुमार निवासी जाबर ने बीती रात को किसी कारण से अपने मकान के छत पर पानी से भरे टँकी में मृत अवस्था में महिला पाई गई हैं।जानकारी के मुताबिक मृतक महिला ने एक सुसाइड लेटर भी लिख कर छोड़ गई हैं जो पुलिस के हाथ लगी हैं,यह भी जानकारी प्राप्त हुआ हैं कि मृतक महिला रात्रि में सिंगार कर कुछ घरवालों के साथ सेल्फी भी ली हैं। पुलिस मृतक के पति के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया हैं।वही दुद्धी कस्बा इंचार्च संजय सिंह ने बताया कि मृतक के पति द्वारा तहरीर मिला हैं पीएम रिपोर्ट के बाद कुछ भी कहना सम्भव होगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!