चलती ट्रक के केबिन में लगी आग बाल बाल बचा चालक
दुद्धी/ कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ घाटी स्थित रीवा -राची मार्ग पर शनिवार दोपहर हाथीनाला की ओर से आ रही ट्रक नंबर RJ 14GN 0048 के इंजन में अचानक आग लग गई।आग लगने से धुआ निकलता देख चालक ट्रक को किनारे खड़ा कर उरत गया।ट्रक में आग लगा देख मार्ग पर गुजर रही गाड़ियों के चालकों ने वाहनों को रोक आग बुझाने की जुगत में जुट गए।आग लगने की सूचना पर घटना स्थल के करीब दो किमी दूर स्थित कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय मौके पहुंचे और फायर विग्रेड को सूचना दी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची फायर की टीम ने ट्रक के केबिन में लगी आग पर काबू पाया।ट्रक पर भूसी के बोरे लदे हुए थे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक पर लोड भूसी के कागजातों की जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर बोरियो को भी खोल कर देखा जाएगा खबर लिखे जाने तक ट्रक की निगरानी में पुलिस बल तैनात थी।