शुक्रवार की शाम आकाश में देखने को मिला एक अद्भुत नजारा
रामानन्द प्रजापति
सगमा
सगमा शुक्रवार की शाम आकाश में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है, जहां चांद के नीचे खूबसूरत सा तारा दिखता है। शाम होते ही 6:30 बजे लगभग आकाश में एक खूबसूरत सा हंसिया के आकार में चांद दिखाई दिया जिसके ठीक नीचे छोटी सी बिंदिया की तरह एक चमकदार तारा दिखा। यह दृश्य जब लोगो ने देखा तुरंत अपने मोबाइल फोन के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने लगे। ये अदभूत नजारे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं इस अद्भुत दृश्य को देखने के बाद लोगों में अलग-अलग तरह की शेयरिंग हो रही थी। वहीं कई लोगों ने इसे देखने के बाद कहा कि चैत नवरात्र चल रहा है। इस समय मां के सभी रिश्ते खुले हैं आज नवरात्र का तीसरा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप मां चंद्र पूर्णिमा की पूजा होती है। इसे देखकर ऐसा सिद्ध होता है कि आज मां चंद्रघंटा ने साक्षात आकाश में दर्शन दिया है। इस दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों पर तो किसी सड़क पर रुके इस अद्भुत नजारे को अपने स्मार्ट फोन में रिकॉर्ड कर लें। यह खूबसूरत नजारे को जिसने भी यह निश्चित रूप से देखा कि देखने वालों को पता नहीं था कि नाम चांद के नीचे यह तारा कहां से आया और इसका नाम क्या है। लेकिन आकाश पर शाम को चांद के साथ एक तारा कि जिस चमक ने लोगों को लुनाया शुक्र है वह चांद के सबसे करीब शुक्र तारा को देखने से यह दृश्य दिखाई देता है। लोग ऐसा देखते हैं कि चांद के सबसे पास शुक्र ग्रह से दिखने वाले शुक्र और चंद्र की युति कहते हैं।सूर्य और चंद्रमा के बाद शुक्र की चमक सबसे अधिक होती है। इसी कारण से वह अलग दिखाई देता है। जैसे आज भी आकाश में केवल चंद्र के पास शुक्र ही शाइनिंग दिखाई दिया है।