हिन्दू नववर्ष पर निकाला बाईक जुलूस

हिन्दू नववर्ष पर निकाला बाईक जुलूस

 

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र

 

विंढमगंज सोनभद्र झारखंड बॉर्डर पर स्थित मंदिर महावीर जी हनुमान मंदिर के प्रांगण से आज लगभग 11:00 बजे रामनवमी सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार हलुवाई के नेतृत्व में महावीरी झंडा लगाए दर्जनों मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया जिसमें ध्वनि विस्तारक यंत्र से मधुर मधुर जय श्रीराम जय श्रीराम एक ही नारा एक ही नाम का जय घोष हो रहा था इस दौरान स्थानीय थाने के उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह मौके पर मौजूद थे।

आज चैत्र नवरात्र का प्रथम दिन को बीते कई वर्षों से रामनवमी सेवा समिति के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रांची रींवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महावीर जी मंदिर हनुमान मंदिर के प्रांगण से दर्जनों मोटरसाइकिल में महावीरी झंडा लगाए हुए युवाओं की टोली ने बाइक जुलूस निकाला। यह बाइक जुलूस रेलवे स्टेशन तिराहा, थाने के सामने से होते हुए हलवाई चौक, सुभाष तिराहा, मूडिसेमर तिराहा, पटेल नगर चौराहा, मेदनीखाण, धूमा, केवाल, कोलिंगडूबा, घिवही होते हुए रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से हरनाकछार, सलैयाडीह कोन मोड बस स्टैंड से होते हुए धरतीडोलवा सहित झारखंड राज्य के बिलासपुर, मकरी से जय श्री राम , राम के नारों के साथ पुनः बाइक जुलूस हनुमान मंदिर के प्रांगण में पहुंचा। चैत्र नवरात्र पर रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर झारखंड बॉर्डर से लेकर कोन मोड सलैयाडीह चौराहे तक रोड के दोनों तरफ भगवा झंडा लगाए जाने से पूरा नगर भक्ति मय वातावरण की मधुर ध्वनी से गुज रहा था इस बाइक जुलूस में ओम प्रकाश यादव, उज्जवल केसरी, हर्षित प्रकाश, अमित चंद्रवंशी, आदित्य गुप्ता, सत्यम जयसवाल, नंदकिशोर गुप्ता, उदय जायसवाल, जितेश शर्मा ,लव कुश चंद्रवंशी, समर गुप्ता, अमरेश केसरी, राजू गुप्ता सहित दर्जनों लोग बाइक जुलूस में शामिल रहे

Sharing Is Caring:

Leave a Comment

error: Content is protected !!