रामनवमी को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाने पर आज दोपहर के बाद लगभग 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर ने थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत निवासी ग्राम प्रधान, समाजसेवी व धर्म प्रेमियों की एक बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शासन के द्वारा मिले दिशा निर्देश के अनुसार ही आप आगामी राम नवमी का पर्व बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे। पूर्व में पर्व जैसे मनाया जाता रहा है ठीक उसी के अनुरूप आप पर्व को मनाएंगे, कोई भी नई परंपराओं का शुरुआत नहीं करेंगे, ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग मधुर ध्वनि के साथ करेंगे साथ ही साथ सक्षम अधिकारी से आदेश भी करा कर रखेंगे, आपस में भाईचारा व मेल मिलाप बनाए रखेंगे, जगह-जगह पर महावीरी झंडा व मंदिरों में होने वाले पूजा पाठ के दौरान संबंधित समिति के लोग अपने-अपने वॉलिंटियर को निगरानी हेतु रखेंगे तथा हमें भी समिति के वॉलिंटियरो की सूची उपलब्ध कराएंगे, आप पर्व को शांतिपूर्ण मनाइए आपके साथ स्थानीय पुलिस सदैव आपके सहयोग के लिए मौजूद रहेगा। आवश्यकतानुसार भीड़भाड़ वाले इलाके में जगह-जगह पर पुलिस व महिलाओं वाली भीड़ के जगह पर महिला पुलिस की भी व्यवस्था बना दी जाएगी, पर्व मनाने में अगर किसी भी क्षेत्र के लोगों को किसी तरह का कोई परेशानी हो तो हम तक अवश्य बताएं उसका समाधान ग्राम प्रधान के माध्यम से कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी, अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ किशु सिंह, सरयू यादव, अरविंद कुमार, गरीबा पाल, सुनील कुमार, जयप्रकाश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे